Design a site like this with WordPress.com
Get started

Untitled

Advertisement

Happiness, Hopefulness & Humbleness .. 😇💛🌻

ये जो दुनिया सजती संवरती है ना तुम्हारी इन आँखों में ,
उसे हमेशा आबाद रखना ।
बसे या न बसे ये ज़िन्दगी तुम्हारी , तुम्हारी आँखों में टिमटिमाते हुए जो सितारे हैं ,
उनको तुम खुशहाल रखना ।।

तुम शायद अभी समझ न पाओ ,
नादान हो तुम , मान भी जाओ ।
ज़िन्दगी ख़तम करना आसान होता होगा ,
ज़िन्दगी शुरू करना लेकिन मुश्किल है कहाँ ।।

अगर ज़िन्दगी ज़ीेना सीख जाओगे ,
तमाम रंजो में भी मुस्कुरा पाओगे ।
तो फिर तुम देखोगे ,
इस दुनिया से हसीन रंगमंच है कहाँ ।।

एक ऐसा किरदार खेल जाअो ,
जिसे फिर कोई मुक्म्मल कर न पाए ।
किसीके नक्शे-कदमों पे चलते हो क्यों ,
जियो तो ऐसे जियो के तुम्हारी एक छाप छूट जाए ।।

सफ़लता असफ़लता होते क्या हैं ?
ये तो बस सोच है तुम्हारी ,
सोचे तो हार है , सोचो तो जीेत है तुम्हारी।।

तुम सबसे अनमोल हो , कोई नहीं  कहता तो क्या ,
मैं कहती हूँ  , तुम जान लो ,
जो तक़दीर अपनी बदल दे ,
वो जादूगर तुम हो ,
ये मान लो ।।
 
क्या कहते हो तुम में कोई हुनर नहीं ,
तुम्हारे जैसा  हुनर किसी में नहीं ।
तुम देखोगे जब वक़्त आएगा ,
जब सबकुछ निखर जाएगा ।
नहीं भी आए तो न सही ,
हम वक़्त के पाबन्द तो नहीं ।

बे-समर शज़र भी देता है छाया ,
ख़ुश है वो सहरा में एक सब्ज़ा भी जिसने पाया ।।
मानवता को क़याम करना ,
मिले तुम्हें जितना जीना उसमें ,
वृद्धि करने का प्रयास भी ज़रूर करना ।।

तुम बन जाओ दयालु ,
परोपकार अपने मन में लाओ ।
तुम्हारे सारे सपने होंगे पूरे ,
तुम एकबार लगन तो मन में लाओ ।।


Originally Written On ~ “8 August 2020”

P.S.-The only motive of this verse is to keep oneself self-motivated , positive , enhance your self-esteem .
Self-Improvement is a must..
Keep Learning , Keep Growing ! 


	

My Thoughts

On 14th December 2019 at 01:00 AM.

Will I ever fall in love ?
I hope not . But you never know….

You never know what’s happening next.. And in this lies the beauty of life.

I take life as a game.It has certain levels. Next one is tougher than the previous one. But these are all meant to be accomplished. Sometimes I lose but as a true gamer I retry.. It completely depends on you how you take it and enjoy and learn through it..

Never Give Up !! Just a Simple Rule that is Applicable to the Game Of Life..

Something About Myself.. ✨✨

Tales of love never tempted me .
Nor,I ever have cravings for someone special.
Just want to live in the world with me and my thoughts. Okay, You might contradict to my way of living. But as I don’t judge you by anyway. Then, you don’t  need to bother about my way of living.I am making my own life, I am trying to improvise.. As well I’m exploring life and various perspectives of it.I know I am very far from some phases of life. But, whatever I’m living my life. I’m Very calm and composed. I am happily satisfied .. Never thought of Future, But pretty sure I will make it up brighter. Fighting all obstacles and crossing over all the hindrances. I’m sure my life Will be a Worth and I’ll be a Humane Human.

12/09/2018:-“🍃🌸Locha-E-Ulfat🌸🍃”

हाँ… जगजाहिर ये जाहिल से ख्वाब मेरे ।
एक तू हि ना समझे तो बेकार है ये घनेरे ।।

अन्धेरों में सूरज की किरणों की तरंगे हो तुम ।
दिल नहीं मानता कि अंजान हो तुम ।।

प्यारा सा रिश्‍ता है मेरा तुम्हारा ।
नाम नहीं तो अनाम क्यों ।।

जुबां को दे दो अपनी कोई और काम ।
नज़रों से ही हो जाती हैं गल हज़ार ।।

ख़ूबसूरत तसव्वुर की वो ख़ुशी ।
बेइन्तेहा अकीदतमंद बन गय हम पल उसी ।।

अकीदतों का तुम आयना कभी न तोड़ना ।
मेरा कागज़ी सा दिल है तुम कभी ना तोड़ना ।।

रूठना भले ही…खफा भी हो जाना हमसे।
पर कभी मुहँ तुम न मोड़ना ।।

क्यों सोचें की कल संग है या नहीं ।
आज हैं हम संग तो रंग ही रंग है ।।

तराना कोई गुनगुनाता है दिल।
हरपल ख्वाब तेरे दिखाता है दिल ।।

दुनि‍या की रियायतों को मैं क्या जानू।
संग तू है तो दुनिया को मैं ना पहचाँनू।।

बस एक तू है…और दूजी हूँ मैं ।
सागर तू है …और प्यासी हूँ मैं ।।

साथ है तेरा जैसे ,जिंदगी का गुलज़ार हो जाना ।
मेरे न होना तो किसी और के न हो जाना ।।

खुशियाँ हैं हज़ार अगर तू शामिल है।
जहन्नुम लगता है जहाँन अगर तू न राज़ी है।।

बस रहना मेरे संग, इतना ही कहना काफ़ी है।
अब इतना कुछ कह दिया , अब क्या और बाकि है।।